Monday, August 29, 2016

Interesting facts about the Crow (in Hindi)



     कौआ दुनिया भर में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला पक्षी है। लेकिन क्या आप कौए के बारे में कुछ मजेदार तथ्य जानना चाहते हैं?
     जी हाँ, हम जो जानकारी आपको बता रहे हैं, वो शायद आपको नहीं पता होगी। आइये जानते हैं कौए के बारे में कुछ मजेदार बातें –


1. आकाश में उड़ने वाले पक्षियों में कौआ सबसे ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है।


2. कौए का मस्तिष्क काफी विकसित होता है।


3. कौए की दिमाग की संरचना इंसानों से मिलती जुलती है।


4. कौवों की 40 से ज्यादा प्रजातियाँ होती हैं।


5. अंटार्कटिका को छोड़कर कौवे आपको दुनिया में हर जगह मिल जायेंगे।

See also:-- फेसबुक ID ब्लॉक होने से कैसे बचाएं...?

6. कौए का वैज्ञानिक नाम है – कर्वस ब्राच्यरहैनचोस (Corvus brachyrhynchos)


7. दुनिया का सबसे छोटा कौआ मैक्सिको में पाया गया जिसका वजन मात्र 40 ग्राम था।


8. इथोपिया में दुनिया का सबसे बड़ा कौआ पाया गया जिसकी लंबाई 65 सेंटीमीटर थी और वजन डेढ़ किलो।


9. जिस दिन किसी कौए की मृत्यु हो जाती है उस दिन उसका कोई साथी भोजन नहीं करता है।

See also:-- जीवन का मूल्य !

10. कौआ अकेले में भोजन कभी नहीं खाता, वह किसी साथी के साथ ही मिल-बांटकर ही भोजन करता है।


11. कौए को भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पहले से ही आभास हो जाता है।


12. कौए सर्वाहारी होते हैं, ये चाइनीस लोगों की तरह जो अच्छा लगे सब खा लेते हैं।


13. सबसे आश्चर्य की बात ये है कि जब कोई कौआ घायल होता है या मरने वाला होता है तो सारे कौवों का झुण्ड मिलकर उस पर हमला कर देते हैं और उसे जल्दी मार देते हैं।


14. अमरीकी यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के शोधकर्ताओं का कहना है कि वे खुद के लिए खतरा पैदा करने वाले चेहरे को पांच साल तक याद रख सकते हैं।


दोस्तों कौवे के बारे में ये मजेदार जानकारी पढ़कर आपको निश्चित ही मजा आया होगा। ऐसी ही मज़ेदार बातें और कहानियां पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। धन्यवाद!!!
********************
विश्वाश वह पक्षी है जो प्रभात के पूर्व अन्धकार में ही प्रकाश का अनुभव करता है और गाने लगता है।
_______रविंद्रनाथ टैगोर




Follow us on social media
|Facebook|Twitter|Google+|


Recent posts:--
==> पेड़ का रहस्य

==> The secret of Success (in Hindi)

==> दुनिया के 7 आश्चर्य (जिन्हें आप मानते नहीं)

==> Beauty and the Beast (in Hindi)



नयी कहानियाँ सबसे पहले पढ़ने और फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए कृपया हमारा Page जरूर लाइक करें
!!धन्यवाद!!

0 comments:

Post a Comment